Homeस्वास्थएक पेड़ मां के नाम भाजपा नेत्री स्मृति जैन के नेतृत्व में...

एक पेड़ मां के नाम भाजपा नेत्री स्मृति जैन के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण

एक पेड़ मां के नाम भाजपा नेत्री स्मृति जैन के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण

बिलासपुर वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होइ भाजपा नेत्री श्रीमती स्मृति जैन ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान बाद पूरा देश एक पेड़ माँ के नाम को एक उत्सव में रूप में मना रहा है देश के राज्य जिले कस्बे में खास से आम लोग ,अमीर से गरीब तक सभी को एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाने की होड़ लगी है

शायद कोरोना की त्रासदी से भी लोगो ने सबक लिया।कोरोना काल मे सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने की थी उस समय ज्यादा रुपये देने पर भी यह मुश्किल से उपलब्ध हो पाता था वही पेड़ हमे जीवन की शुरुआत से ही मुक्त ऑक्सीजन देते रहे है।इनकी उपयोगिता को समझते हुए सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए,कम से कम अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ तो अवश्य लगाए,साथ ही एक वर्ष कम से कम उसकी सुरक्षा अवश्य करे , इसी उद्देश्य व यशस्वी प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार पर आज हम सभी साथियों ने स्मार्ट रोड में एक पेड़ माँ के नाम से वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा ।

कार्यक्रम में विनोद शर्मा जी व एन. के. मिश्रा जी सीमा यादव रोहित कैवर्त्य, विनोद शर्मा, N K मिश्रा, राजेन शुक्ला सीमा यादव, सांध्य सिंग, निशा बाजपेई minku Mishra , विभूति मिश्रा सारिका पटेलकिरण मुले रोहित केवर्थ अविश यादव, हर्ष तिवारी सुचित्रा तिवारी सहित बड़ी संख्या गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular