Homeजिलागुरु घासीदास जयंती पर, सामाजिक संस्था सवेरा एक...

गुरु घासीदास जयंती पर, सामाजिक संस्था सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,

गुरु घासीदास जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

सामाजिक संस्था सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गठन के पश्चात प्रथम विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आगामी 18 दिसंबर संत शिरोमणि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के अवसर पर किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष शशि नारायण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कर्बला रोड स्थित यश पैलेस में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हंस वाहिनी ब्लड सेंटर बिलासपुर के सहयोग से थैलेसीमिया, सिकल सेल और ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए बड़े पैमाने पर रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही इस मौके पर रक्त वर्ग जांच, मधुमेह जांच, ब्लड प्रेशर जांच, वजन जांच आदि भी निशुल्क किया जाएगा। संस्था द्वारा सभी रक्तदाताओं को यातायात जागरूकता हेतु हेलमेट एवं नेक बैंड प्रदान किया जाएगा। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और ब्लड सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा ताकि आगामी 3 महीने के भीतर उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें रक्त प्रदान करने में प्राथमिकता दी जा सके। सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी ने सभी इच्छुक रक्त दाताओं से इस शिविर में बड़ी संख्या में शामिल होकर जरूरतमंदों के लिए बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील की है।

संस्था के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष शशि नारायण मिश्रा एवं सतीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, पूर्व विधायक शैलेश पांडे, असित पाल सिंह जुनेजा सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे, जिनके हाथों रक्तदाताओं को उपहार प्रदान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular