Homeराजनितिमदनपुर के समाधान शिविर में सुशांत शुक्ला ने दिखाए कड़े तेवर, मौके...

मदनपुर के समाधान शिविर में सुशांत शुक्ला ने दिखाए कड़े तेवर, मौके पर विभागीय कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को लगाई फटकार


मदनपुर के समाधान शिविर में सुशांत शुक्ला ने दिखाए कड़े तेवर

मौके पर विभागीय कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को लगाई फटकार

सुशासन की आस से जनता ने चुना,लापरवाही बर्दास्त नहीं: सुशांत शुक्ला

सुशासन तिहार के अंतर्गत आज विधानसभा बेलतरा के ग्राम पंचायत मदनपुर में आयोजित समाधान शिविर का  विधायक सुशांत शुक्ला ने जायजा लेकर शिविर में प्राप्त आवेदनों की सिलसिलेवार जानकारी ली उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को ताकित करते हुए चेताया कि समाधान शिविरों को आशय लोगों के समस्याओं का निराकरण केवल शिविरों तक सीमित नहीं है अपितु विभिन्न सरकारी कार्यालयों को पूर्व में प्राप्त आवेदनों का तय समय में निराकरण हो उन्होंने कहा कि  छत्तीसगढ़ की जनता ने सुशासन की संकल्पना को लेकर भाजपा की सरकार बनाई है अतः सुशासन राज के मार्ग में बाधा डालने वाले अधिकारी कर्मचारी या तो अपना मन बदल ले या अपने स्थान बदलने को तैयार रहें किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी छत्तीसगढ़ की जनता को विकास कार्य और हितग्राही मूलक योजनाओं से बाधित करने वाले  दोषी अधिकारी या कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी शिविर में  विधायक सुशांत शुक्ला बहुत ही तल्ख अंदाज में नजर आए उन्होंने  विभागवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से तीखे सवाल किए पहले तो उन्होंने बदहाल बिजली व्यवस्था पर विद्युत विभाग के अधिकारियों की जम कर क्लास लगाई फिर जल जीवन मिशन के अपूर्ण कार्यों को लेकर पी एच ई के अधिकारियों को घेरा इसी तरह सहकारिता विभाग और सहकारी बैंक की मनमानी के कारण किसानों को हो रही असुविधा पर अपनी नाराजगी जताई पूरे शिविर में विधायक सुशांत जनहित के कार्यों को लेकर बहुत ही आक्रामक नजर आए शिविर में आए ग्रामीणों ने भी विधायक का भरपूर समर्थन किया वे विधायक के इस तरह की कार्यशैली देख कर अपने आप को रोक नहीं सके और ताली बजा  कर उनका समर्थन करते नजर आए
विधायक सुशांत शुक्ला ने पुलिस विभाग को बड़े पंचायतों में सोशल पुलिसिंग और गस्ती प्वाइंट बढ़ाने के निर्देश दिए वे इतना ही नहीं विधायक ने क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर भी अपनी नाराजगी खनिज विभाग के अधिकारियों की खनन माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि खनिज विभाग को मोतियाबिंद हो गया है उन्हें अवैध उत्खनन के मामले दिखाई नहीं दे रहे हैं विभाग को समय रहते इन्हें ठीक कर लिया जाना चाहिए अन्यथा कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहें  समाधान शिविर में किसानों को दवाई छिड़काव यंत्र प्रदाय किए गए, समाज कल्याण विभाग द्वारा निशक्त जनों को वॉकर दिए गए खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड एवं राजस्व विभाग द्वारा ऋण पुस्तिका वितरित किए गए शिविर में कुल 5658 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें अधिकांश आवेदनों का मौक पर ही निराकरण किया गया
इस अवसर पर जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जनपद पंचायत बिल्हा के अध्यक्ष राम कुमार कौशिक सहित विभिन्न विभाग के अधिकारि, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे
प्रति श्रीमान संपादक महोदय जी

RELATED ARTICLES

Most Popular