Homeबड़ी खबरेमानवता की मिसाल डायल-112,विकलांग एवं मुख बघिर व्यक्ति ठण्ड से कापते रोड...

मानवता की मिसाल डायल-112,विकलांग एवं मुख बघिर व्यक्ति ठण्ड से कापते रोड पर पड़ा था मौके पर पहुंची डायल 112 द्वारा तत्काल पहुंचाया गया अस्पताल

➡️ मानवता की मिसाल डायल-112

➡️ विकलांग एवं मुख बघिर व्यक्ति ठण्ड से कापते रोड पर पड़ा था मौके पर पहुंची डायल 112 द्वारा तत्काल पहुंचाया गया अस्पताल

➡️ परिजनों ने किया धन्यवाद

➡️ BLS 28-12-24

➡️ घटना- रिंग रोड 2 बिलासपुर, जिला बिलासपुर

➡️ डायल -112, छत्तीसगढ़ की जनकल्याणकारी एवं आपातकालीन सेवा है जो अब मानवता की मिसाल बनती जा रही है डायल 112 बिलासपुर को सूचना प्राप्त हुई की थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रिंग रोड 2 में एक विकलांग व्यक्ति ठंड से कांपते हुए रोड में पड़ा हुआ है। सिविल लाइन डायल ११२ टीम के आरक्षक 495 राकेश कान्छी एवं चालक रमेश साहू तत्काल घटना स्थल पहुँचे जहाँ एक 35 वर्षीय युवक जो मुकबधिर था ठंढ और भूल से परेशान रोड में पड़ा हुआ था जिसे तत्काल उपचार हेतु सिम्स अस्पताल बिलासपुर लेजाकर ईलाज कराया गया | इतना ही नहीं उनके परिजनों का पता नहीं मिले डायल-११२ के आरक्षक द्वारा गस्त दौरान उक्त व्यक्ति का फोटो दिखाकर आसपास लोगों से पता तलाश कर तस्दीक करने पर पता चला कि वह व्यक्ति मिनी बस्ती का निवासी है जिसके घर जाकर उसके मां से मिलकर उनके पुत्र को सिम्स अस्पताल में भर्ती करना बताया गया। जो अपने पुत्र को सही सलामत पारकर उसके चेहरे में मुस्कान आई।

➡️पुलिस अधीक्षक ज़िला बिलासपुर ने 112 टीम के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा एवं उन्हें पुरस्कृत किया।

➡️ बिलासपुर पुलिस ने जनता से की यह अपील
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का कहना है कि किसी भी अपराध,अपराधी,घटना, दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें. बिलासपुर पुलिस आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular