Homeबड़ी खबरेबेलतरा मे शहादत दिवस पर महान क्रन्तिकारी भगत सिंग, राजगुरु व सुखदेव...

बेलतरा मे शहादत दिवस पर महान क्रन्तिकारी भगत सिंग, राजगुरु व सुखदेव जी को किया गया याद

बेलतरा मे शहादत दिवस पर महान क्रन्तिकारी भगत सिंग, राजगुरु व सुखदेव जी को किया गया याद
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के राजकिशोर नगर चौक पर बड़ी संख्या में युवाओं की टीम ने महान क्रांतिकारी भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव जी के शहादत दिवस पर इन महान क्रांतिकारियों के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर याद कर श्रद्धांजलि दी , साथ ही उनके विचारों व देशभक्ति के प्रति उनके जज्बे को जन जन तक पहुंचाने की बात कही,

कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी नरेश नायर ने कहा कि 23 मार्च 1931 को लाहौर की सेंट्रल जेल मेंशहीदे आजम भगत सिंह को फांसी दे दी गई। कम उम्र में शहीद होकर वे युवाओं के आदर्श बने। उन्होंने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और स्वतंत्रता संग्राम में देशभक्ति की भावना जगाई। उनका नारा “इंकलाब जिंदाबाद” आज भी प्रेरणा देता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य उनकी कुर्बानी को याद रखना और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को नमन करना है


आज के दिन को शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को याद करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए अपना बलिदान दिया। 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश सरकार ने इन वीर स्वतंत्रता सेनानियों को फाँसी दे दी थी।
कार्यक्रम मे नरेश नायर, शंकर नायडू, शैलेश गोरख, वार्ड 51के पार्षद प्रितेश सोनी,विजय दुबे,अंकित प्रजापति, लोकेश उपाध्याय, कोमल चौहान आदि पाण्डेय, लखन शर्मा, जाब्बर सिंग,संजू tiwari ,जसबीर सिँह, उत्कर्ष श्रीवास्तव, कृष्णा ठाकुर, योगेश्वर यादव, संतोष सिंग, किशन यादव
रोहन यादव आदि बड़ी संख्या मे लोग उपस्थिति रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular