महापौर चुनाव कोरबा…मैदान में आ रही कलम वाली बाई करेगी भ्रष्टाचार की सफाई
नगर पालिक निगम कोरबा में इन दिनों एक नाम सुर्खियों में है जो है कलम वाली बाई रेनू जायसवाल बताया जा रहा है कि कुछ समाज सेवक एवं उद्योगपति रेनू जायसवाल को मैदान में उतरने की तैयारी में है उनको निर्दलीय उतारने की तैयारी चल रही है बताया जा रहा है कि इंतजार इस बात का था कि भाजपा और कांग्रेस कैसे उम्मीदवार को मैदान में उतर रहे हैं लेकिन अब जबकि दोनों ही पार्टियों ने एक मजबूत प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतरा जो जनता की पसंद बन सके तो ऐसे में अब रेनू जायसवाल को चुनाव लड़ाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है हालांकि इस मामले में अभी रेनू जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है वहीं लोगों का मानना है कि रेनू जायसवाल के मैदान में आने के बाद समीकरण चेंज हो सकते हैं क्योंकि कांग्रेस के लगातार महापौर रहने के बाद भी निगम की जो स्थिति रही है इसमें लोगों की नाराजगी देखने को मिली है जहां खुद भाजपा के नेताओं ने सड़कों पर झाड़ू लगाकर सड़कों की गिट्टी और धूल समेटी थी और आए दिन भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन किए थे तो वहीं अब जबकि डेढ़ साल से भाजपा की केंद्र एवं राज्य में सरकार है ऐसे में भाजपा द्वारा शहरी विकास में कोई महत्वपूर्ण काम नहीं करने से भी लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है ऐसे में लोगों ने मन बना लिया है कि शहर सरकार मैं इस बार जनता का दरबार रहेगा मतलब लोगों का कहना साफ है कि महापौर होगा जनता का ना कि किसी पार्टी ……..