Homeप्रदेशबस्तर संभाग के तत्वाधान में जगदलपुर में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी...

बस्तर संभाग के तत्वाधान में जगदलपुर में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी की दूसरी बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी की अध्यक्षता में किया गया! बैठक दो सत्र में संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयो पर लिया गया निर्णय ।

Pबिलासपुर। 10 मई 2025 कों बस्तर संभाग के तत्वाधान में जगदलपुर में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन कीदूसरी कार्यकारिणी बैठक का आयोजन कमल सोनी की अध्यक्षता में किया गया। यह आयोजन बस्तर संभाग में 25 वर्ष बाद हुआ है। यह बैठक दो सत्र में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न निर्णय लिए गए।

1.संविधान संशोधन – संविधान संशोधन का प्रस्ताव जल्द ही आमसभा बुलाकर किया जावेगा। 2. शुद्धता एवं हॉल-मार्क = भारतीय मानक युरों के अनुसार सोने-चांदी की शुध्दता की जांच हेतु राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में उचित व्यवस्था करना।
3..सुरक्षा – पुलिस-प्रशासन के साथ सहभागीता निभाते हुए सराफा व्यापारी
अपने संस्थान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक दुकान एवं चौँक-चौराहों
पर सीसीटीवी केमरे की स्थापना करने पर विशेष जोर दिया गया।
4..सदस्य संख्या में वृध्दि – छतीसगढ़ राज्य के हर क्षेत्र से छोटे-छोटे नगर,
ब्लॉक, तहसील एवं जिला स्तर पर संघों का स्थापना कराकर उन्हे
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के साथ जोड़ना।


5…बस्तर संभाग के लिये राजु दुग्गड़ को कार्यवाहक अध्यक्ष चयनित किया गया, जिसके लिए राजु दुग्गड को शुभकामनाएँ दी गई।इसी के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने मुखबीरी करने वाले,व्यापारियों को धमकाने वाले दादागीरी करने वालों को चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में इस तरह की घिनौने कार्य एवं हरकत को कतई माफ नहीं किया जावेगा। ऐसे व्यापारियों / व्यक्तियों के ऊपर प्रशासनिक कार्यवाही के साथ–साथ एसोसिएशन भी कड़ा फैसला लेगा।
यह बैठक महासचिव प्रकाश
गोलछा,कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन तथा जगदलपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम पारख, सचिव तिलोक सिसोदिया, कोषाध्यक्ष संजय मिन्नी के साथ-साथ कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप घोड़पोडे, जोन प्रभारी नारायण सोनी
तथा बिलसापुर संमाग से संरक्षक भीम सोनी, श्रीकांत पाण्डेय,, जितेंद्र सराफ, नवनाथ एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण की उपस्थिति में सफलतापर्क संपादित की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular