Homeजिलाहिन्दू समाज से ऊंच, नीच का भेद मिटाने, वन्देमातरम मित्र मण्डल ने...

हिन्दू समाज से ऊंच, नीच का भेद मिटाने, वन्देमातरम मित्र मण्डल ने निकाली जागरूकता रैली, पथ संचालन व हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

बिलासपुर

हिंदू समाज से ऊंच नीच का भेद मिटाने, सामाजिक समरसता लाने वंदे मातरम मंडल ने रविवार को सैकड़ों की संख्या में केसरिया धारी मित्रों के साथ पथ संचलन किया। पथ संचलन प्रियदर्शनी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर भारतीय नगर चौक, तालापारा, गणेश चौक, तैयबा चौक होते हुए अज्ञेय नगर प्रियदर्शनी नगर वापस पहुंचा। इसमें सभी लोग कंधे पर दंड रखे हुए पूर्ण अनुशासित ढंग से चल रहे थे

। संचलन समाप्ति के बाद आमसभा हुई। आमसभा में हनुमान चालीसा, संगठन गीत की प्रस्तुति सुशील पांडे ने दिया। वंदे मातरम के संयोजक महेंद्र ने कहा कि वंदे मातरम हिंदू समाज को संगठित करने, सुसंस्कृत करने, सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रहा है। इसके लिए सभी हिंदू समाज को एक मंच पर आना जरुरी हैँ
। खास तौर से जो समाज उपेक्षित बोल हैं, उन्हें मुख्य धारा में लाना वंदे मातरम का उद्देश्य है। सतनामी जन जागृति सेवा समिति के अध्यक्ष पं. विद्या शंकर भारद्वाज ने कहा क्त कि सनातनी समाज हिंदू समाज से अलग नए नहीं है। जब भी कभी हिंदू समाज के ऊपर ना किसी प्रकार की विपत्ति आएगी, समाज एक साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहेंगा.


पथ संचलन में शामिल लोगों के स्वागत में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। स्वागत सुशील धर दीवान सुनील जैन, भारतीय नगर चौक में पूर्णिमा पिल्लै, किरन सिंह, चन्दना गोस्वामी, किशोर यादव, नारायण गोस्वामी, शिवप्रसाद यादव, रविदास मंदिर के पास जवाहर मधुकर, बजरंग चौक पर चंद्रकली ठाकुर, जय स्तंभ चौक पर शिव प्रसाद चतुर्वेदनी, मनोज बघेल, तैयबा चौक पर नारायण गिरी गोस्वामी, मीना गोस्वामी, धनंजय गोस्वामी, किरन उपाध्याय, अज्ञेय नगर में कुमुद श्रीवास्तव, शिव शंकर श्रीवास्तव, सुरेन्द्र जैन, विजय चावड़ा, संजय गुप्ता, अंजू राजपूत, प्रीति बरनवाल, आराधना त्रिपाठी सहित अन्य ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular