Homeजिलासायकल योजना से बढ़ी छात्राओं में स्कूल जाने की उत्सुकता-सुशांत शुक्ला

सायकल योजना से बढ़ी छात्राओं में स्कूल जाने की उत्सुकता-सुशांत शुक्ला


सायकल योजना से बढ़ी छात्राओं में स्कूल जाने की उत्सुकता-सुशांत शुक्ला

सायकल योजना एक मील का पत्थर साबित हुई है बच्चियों को स्कूल भेजने में अभिभावकों की रुचि बढ़ी है यह भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं में एक है क्योंकि जब एक बेटी शिक्षा प्राप्त करती है तो उसका सीधा प्रभाव परिवार पर पड़ता है शादी से पूर्व वह अपने पिता के घर ओर शादी के बाद अपने ससुराल को शिक्षित करती है विष्णुदेव साय की सरकार देश की आधी आबादी कही जाने वाली बेटियों के शिक्षा को लेकर गंभीर है उन्हे शिक्षा सहज ही सुलभ हो इसके लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है सरस्वती सायकल योजना से छात्राओं में स्कूल जाने को लेकर उत्सुकता बढ़ी है प्रदेश में बालिका शिक्षा दर में वृद्धि हुई है विधायक सुशांत शुक्ला ने शासकीय हाई स्कूल खमतराई ,बहतराई ओर बिजौर में स्कूली छात्राओं को सायकल वितरित किए

RELATED ARTICLES

Most Popular