Homeजिलाशातिर मोटर सायकल दो चोर पर पुलिस की कार्यवाही⬛शहर के तीन...

शातिर मोटर सायकल दो चोर पर पुलिस की कार्यवाही⬛शहर के तीन अलग अलग स्थान से मोटर सायकल चोरी के दो चोर पुलिस के हत्थे चढे⬛आरोपियो के कब्जे से 10 मोटर सायकल बरामद

⬛मोटर सायकल शातिर दो चोर पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
⬛शहर के तीन अलग अलग स्थान से मोटर सायकल चोरी के दो चोर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढे
⬛शहर के सिरहाचार,अनुपमा चैक एवं वाहेगुरू शोरूम से की गई थी मोटर सायकलो की चोरी
⬛आरोपियो के कब्जे से 10 मोटर सायकल बरामद
⬛मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का
⬛आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*
जप्त सपत्ति-
1.
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दो शातिर चोर को पकडकर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। पूर्व में शहर में अलग-अलग स्थानो में मोटर सायकल चोरी की शिकायते मिली थी।
ज्ञात हो कि प्रार्थी अकरम सुता नि0 शांतिनगर, राजीव गांधी वार्ड नंबर 33 जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.08.2024 के 11ः30 बजे अपने नीले रंग का होण्डा एक्टीवा 4जी क्रमांक-सीजी.के.एम.5879 कीमती 40,000 रूपये को शोरूम के बाहर पार्किग में खडा कर शोरूम के अंदर गया था। करीबन 3ः35 बजे वापस बारह आकर देखा पार्किंग स्थल में एक्टीवा वाहन नहीं खडा था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबð कर विवेचना में लिया गया।
प्रार्थी भुवने कश्यप निवासी ग्राम महुपाल बरई धाकडपारा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.10.2024 को अपने मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक-सीजी.17.के.एम.6593 को जगदलपुर सिरहासार चैक में रथ चलने के कारण तिवारी बिल्डिंग के पीछे गली में खडा किया था जिसे शाम करीबन 6 बजे वापस लेने गया रखे स्थान पर मोटर सायकल कीमती-20,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबð कर विवेचना में लिया गया।

एवं प्रार्थी महेन्द्र सिसोदिया निवासी जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.10.2024 को प्रार्थी रोज की तरह सुबह करीबन 10 बजे कपडा दुकान में काम करने आया और अपने काले रंग का हिरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक-सीजी.17.के.एच.6100 को दुकान के बगल गली अंदर रखा था। शाम करीबन 7ः30 बजे काम से टाउन जाने के लिये अपने मोटर सायकल को रखे स्थान में जाकर देखा तो नहीं था। मेरे मोटर सायकल कीमती 20,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।

विवेचना-

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, श्शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी एवं गवाहो से घटना के बारे में पुछताछ के आधार पर लगातर पतासाजी किया गया। दौरान पतासाजी के संदेही जगदीश जोशी एवं गुड्डूराम सागर को हिरासत में लेकर संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया। जिन्होने बताये कि दोनो पैसे कमाने की लालच से कई दिनो से योजना बनाये और शहर के वाहेगुरू होण्डा शोरूम से एक्टीवा एवं सिरहासार चैक तिवारी बिल्डिग एवं अनुपमा चैक कपडा दुकान के बाजु में खडे मोटर सायकल को दोनो मिलकर चोरी करना एवं शहर के आसपास से 7 मोटर सायकलो को चोरी बिक्री करने के लिये रखना स्वीकार किये। दोनों आरोपियों से कुल 10 चोरी गाड़ियों को बरामद, कर जप्त किया गया है। आरोपियो के खिलाफ अपराध धारा का घटित करने का साक्ष्य सबुत पाये जाने पर आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
प्रशिक्षु – भा0पु0से0 श्री गगनकुमार
निरीक्षक – शिवानंद सिंह
उपनिरी. – लोकेश्वर प्रसाद नाग
सहा.उपनिरी. – परिमल दास, भुवनेश्वर पाण्डेय
प्रआर. – विनोद चांदने, उमेश चंदेल
आर. – युवराज सिंह ठाकुर, रोशन सिंह चैहान, रमेश पोर्ते, उत्तम धुव।

RELATED ARTICLES

Most Popular