पार्षद हेतु बीजेपी से वार्ड नंबर 16 विष्णु नगर से सुश्री मीनाक्षी यादव व वार्ड क्रमांक 17 नेहरू नगर से कार्तिक राम यादव को मिल रहा भारी जन समर्थन. मतदाताओं ने कहा वोट सिर्फ कमल पर
बिलासपुर
वार्ड क्रमांक 17 नेहरू नगर से कार्तिक राम यादव भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशी हैं लम्बे समय से वार्ड के निवासी हैँ और सामजिक, राजनितिक कार्यों मे बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते हैँ लोगो के सुख दुख मे भी इनका परिवार सदैव लोगो के खड़ा रहता हैँ ज़ब हम लोगों ने जनता की राय जानना चाहिए तो मतदाताओं ने भी पार्षद के लिए कार्तिक राम यादव व भारतीय जनता पार्टी को जीतने की बात कही. लोगो ने कहा की प्रदेश में जिसकी सरकार है शहर में उसकी सरकार बनेगी तो विकास की धारा निरंतर बहते रहेगी
इसी तरह
वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर से भारतीय जनता पार्टी पार्षद पद की प्रत्याशी सुश्री मीनाक्षी यादव को वार्ड वासियों का निरंतर स्नेह मिल रहा है लोगो का कहना है कि वार्ड की बेटी को जीतेंगे.मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय जी ने जो घोषणा की है प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो घोषणा की है सबको आवास मिलेगा भाजपा का पार्षद बनेगा तभी हम सब के आवास का सपना पूरा होगा महतारी वंदन का लाभ भी हम सभी बहनों को मिल रहा है इस वजह से इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी का पार्षद बनाएंगे मीनाक्षी कोरोना कल में भी हम लोगों को राशन मुहैया कराते रहती थी वैक्सीनेशन कार्रवाई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई.