Homeजिलानिगम की निष्क्रियता का दंश झेल रहा है राजकिशोर नगर, स्मृति वन...

निगम की निष्क्रियता का दंश झेल रहा है राजकिशोर नगर, स्मृति वन के बगल में कचरा डंप कर लगाई जा रही है आग से उड़ने वाले जहरीले धुए से लोगो का सांस लेना हुआ मुश्किल. सुनिए लोगो ने क्या कहा,

: निगम की निष्क्रियता का दंश झेल रहा है राजकिशोर नगर, स्मृति वन के बगल में कचरा डंप कर लगाई जा रही है आग से उड़ने वाले जहरीले धुए से लोगो का सांस लेना हुआ मुश्किल
बिलासपुर नगर निगम सीमा मे शहर से लगे वार्ड क्रमांक 51मे स्थित स्मृति वन मे आस पास के सैकड़ो लोगो मॉर्निंग वाक के लिए सुबह आते है जिससे उनकी सेहत अच्छी रहे. काफ़ी लोग योगा, लापटर क्लब आदि मे भी पहुंचते है सभीं का बस एक ही धेय होता है निरोगी कया, प्राकृतिक वातावरण मे प्रणवायु प्राप्त करना, पर स्मृति वन में आने वाले लोगों की सेहत बनने के बजाय बिगड़ने लगी है कारण नगर निगम की बेरुखी


निगम के रवैये से लोगो हो रहे है बीमार
लोगो ने बताया की निगम दवरा स्मृति वन के पीछे तोरवा वाली रोड से लगे स्थान पर एस.एल आर.एम.सेंटर संचालित किया जाता है जिसकी बाउंड्री स्मृति वन से लगी हुई है यहां कचड़े को इकठ्ठा कर अलग कर बाकी को कछार में ले जाने की व्यवस्था की गई है किंतु निगम अधिकारियों के अनदेखी के कारण बाकी बचे हुए कचरे को स्मृति उनके पीछे खाली जमीन पर फेंक दिया जाता है और समय-समय पर उसमें आग लगाई जाती है जिसके कारण आसपास का पूरा क्षेत्र प्रदूषित हो गया है बार-बार निगम अधिकारियों से इसके बारे में शिकायत करने के बाद भी आज तलक कोई कार्यवाही नहीं की गई है इससे उड़ने वाले जहरीले धुएं के कारण आसपास का पूरा वातावरण जहरीला हो चुका है जो लोग सुबह स्मृति वन स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं वह भी इस दूषित धुएं से प्रभावित हो रहे हैं व्यवस्था होने के बाद भी नगर निगम इस ध्यान नहीं दे रहा है

जिस वार्ड में अव्यवस्था वही था जोन क्रमांक 7 का कार्यालय
राजकिशोर नगर वासी महीनों से इस दूषित व जहरीले धुएं का दंश झेल रहे हैं आपको बता दें कि जहां इस तरह कचड़ो का पहाड़ बना बाद मे लगाकर आग लगाई जा रही है वहां से कुछ ही दूरी पर अभी तक नगर निगम वार्ड क्रमांक 7 का जोन कार्यालय था ऐसा नहीं है कि निगम के कर्मचारियों को इस बात की जानकारी नहीं है जानकारी पूरी है पर वे यहां की आम जनता का दर्द जानने में कोई रुचि नहीं रखते.
स्वच्छता के बड़े-बड़े दावे करने वाला नगर निगम अपने क्षेत्र में इस तरह से वायुमंडल को प्रदूषित कर रहा है जो की इनकी कार्ययोजना पर सवाल खड़ा करता हुआ दिखाई देता है
वार्ड पार्षद प्रितेश सोनी ने कहा जल्द ही समस्या से मिलेगी लोगों को निजात
वार्ड पार्षद प्रितेश सोनी से जब हमने इस समस्या के बारे में चर्चा की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि निगम के कर्मचारियों से मैंने पूर्व में इस समस्या के बारे मे लोगो से प्राप्त जानकारी दी है जल्द से जल्द इस विकराल समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा,
प्रितेश सोनी पार्षद

हरे भरे पेड़ जल रहे हैं गौ माता, पन्नी खा कर हो रही है बीमार

नगर सरकार भाजपा की आने के बाद कुछ उम्मीद जगी थी कारण भाजपा के बड़े-बड़े नेता सदैव पर्यावरण संरक्षण व गौ माता के विषय में लंबी चौड़ी बातें बोलते दिखाई पड़ते हैं किंतु शहर से लगे राजकिशन नगर में जो स्थिति है वह बिल्कुल इसकी विपरीत है यहां जिस तरह कचरे में आग लगाई जा रही है उससे हरे-भरे पेड़ भी प्रभावित हो रहे हैं जल रहे हैं दूर तक फैले कचड़े व पन्नी को गौ माता खाकर बीमार हो रही है अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले में कितनाऔऱ कब सजग हो कर लोगों को इस समस्या से मुक्ति दिलाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular