Homeजिलानगरीय निकाय और पंचायत आरक्षण को लेकर भाजपा की बैठक

नगरीय निकाय और पंचायत आरक्षण को लेकर भाजपा की बैठक


नगरीय निकाय और पंचायत आरक्षण को लेकर भाजपा की बैठक

हाल ही में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रक्रिया को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की आपात बैठक बुलाई गई जिसमें शासन द्वारा 17 और 19 दिसंबर को
किए जा रहे आरक्षण प्रक्रिया में नज़र बनाए रखने पार्टी द्वारा प्रभारियों की नियुक्ति कर जिम्मेदारी सौंपी गई छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पश्चात ही भाजपा ने अपनी चुनावी सरगर्मियां तेज कर दी है प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली सफलता को लेकर पार्टी के भीतर काफी उत्साह का माहौल है लिहाजा स्थानीय चुनाव में भी पार्टी का परचम बुलंद करने की रणनीति तैयार की जा रही है इस बाबत आज शाम जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक कर आरक्षण में अपनाए जाने वाली प्रक्रिया की समीक्षा कर निकाय और पंचायत के आरक्षण में भाग लेने पार्टी प्राधिकारियों की गई 17 दिसंबर को अलग अलग ब्लाक मुख्यालयों में जनपद पंचायत ग्राम पंचायत ओर पंचों के आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी इसी तरह 19 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्यों के साथ नगरीय निकायों के आरक्षण तय होने हैं

भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि पार्टी द्वारा जिला पंचायत हेतु पदस्थ जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान और नगरीय निकाय आरक्षण के लिए पूर्व महापौर किशोर राय को प्रभारी बना कर अन्य जनप्रतिनिधियों की भी जवाबदेही तय कर दी है जिले के विभिन्न विकासखंडों और नगर पंचायतों के लिए भी प्रभारियों की घोषणा की गई है जो आरक्षण प्रक्रिया की पारदर्शितापूर्ण संचालन में प्रशासन का सहयोग करेंगे इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, भाजपा जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष किशोर राय, अशोक विधानी, घनश्याम रात्रे, राजेश्वर भार्गव, राहुल सोनवानी, कन्हैया यादव, दिलेन्द्र कौशिल, कृष्ण कुमार साहू, अनिल बलेचा, अजय अग्रवाल, विक्रम सिंह, संतोष कौशिक, उमेश गौरहा, रविन्द्र दुबे, ज्वाला कौशिक, नयनलाल साहू, वंदना बाला सिंह, कुशल पाण्डेय, वंदना जेण्ड्रे, अरविंद साहू, सोनू तिवारी, प्रदीप कौशिक, दिनेश साहू, सावित्री रामनारायण राठौर, संतोष मिश्रा, लखन साहू, दीपक वर्मा, संजय दुबे सहित भाजपा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular