जय वंदे मातरम् संगठन बिलासपुर छत्तीसगढ़
जय वंदे मातरम् संगठन ने सेना के शौर्य को नमन करते हुये आपरेशन सिंदूर की सफलता पर आतिशबाजी कर मिठाईयां बाट कर खुशियां मनाई ।
जय वंदे मातरम संगठन के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सिंह व प्रदेश अध्यक्ष राजू सलूजा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि जय वंदे मातरम् संगठन ने आज आधी रात को भारत की सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उनके ठिकानों को तबाह कर सैकड़ों की संख्या मे आतंकियों को मार गिराया भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया आज भारत के प्रधानमंत्री जी व हमारी भारतीय सेना का हम आभार व्यक्त करते हैं
आज पुराना बस स्टैंड पर संघठन द्वारा भव्य आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी गई और हमारा विश्वास है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों पर भारतीय सेना ऐसे ही उनके मसूबों पर पानी फेरते हुऐ इन आतंकियों को खत्म करेगी ।
भारत माता की जय
आज के इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक राजेंद्र सिंह , विभाग संयोजक आकाश यादव जिला सह संयोजक आकाश कछवाहा , सोहन गुप्ता कृष्णा कश्यप , मिथलेश , मिहिर शर्मा, दिलहरन पटेल हिमांशु यादव विकास गुप्ता रुद्राणी सेना विभाग संयोजिका अनामिका दुबे,रिशु शर्मा ,चंचल कुशवाहा, दीपा शर्मा ,सुमित्रा कोरी ,विनय अग्रवाल ,प्रीतम गुप्ता , समीर कुमार महानंद ,अजय कश्यप, गणेश मिश्रा , संस्कार , अरविंद गौतेल राहुल यादव ,कृष्णा यादव , देवेंद्र , नवीन , साहिल ,आशीष, राहुल आदि उपस्थित थे
आकाश यादव
विभाग संयोजक
बिलासपुर विभाग