गांजा के साथ उड़ीसा का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत दुबे कालोनी मोवा में आरोपी को पकड़ा गया गांजा के साथ रंगे हाथ।
एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही।
आरोपी के कब्जे से 10.900 किलोग्राम गांजा किया गया है जप्त।
घटना में प्रयुक्त ईको वाहन क्रमांक सी जी/04/एम आर/6933 को भी किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 5,00,000/- रूपये।
प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी है फरार, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।
आरोपियों के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 03/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लाल उमेद सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थाे सहित प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रायपुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय Anti Narcotics Task Force टीम का गठन किया गया है। जिसमें उक्त टीम को End to End एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही करने सहित स्त्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 02.01.25 को एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत दुबे कालोनी मोवा स्थित बंगाली गली में ईको वाहन क्रमांक सी जी/04/एम आर/6933 में सवार व्यक्ति वाहन में गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोहन नायक होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर आरोपी मोहन नायक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10.900 किलोग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त ईको वाहन क्रमांक सी जी/04/एम आर/6933 जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 03/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी – मोहन नायक पिता हीरालाल नायक उम्र 33 साल निवासी ग्राम डुडकी दादर गोडपारा थाना झारबंद जिला बरगढ़ ओडिसा। हाल पता – दुबे कालोनी सांई मंदिर के पास मोवा थाना पंडरी रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश कुमार देवांगन थाना प्रभारी पण्डरी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. गेंदू राम नवरंग, अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, आर. विक्रम वर्मा, केशव सिन्हा तथा थाना पण्डरी से सउनि. रामकृष्ण वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।