Homeजिलाअखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का बिलासपुर प्रवास

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का बिलासपुर प्रवास


अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का राष्ट्रीय संगठन मंत्री जी का बिलासपुर प्रवास
आज दिनांक 4 दिसंबर 2024 बुधवार सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक प्रथम एजुकेशनल फाऊंडेशन ट्रेनिंग सेंटर में एक ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार घोष द्वारा ग्राहकों की परिभाषा देते हुए उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई तत्पश्चात साइबर फ्रॉड एवं डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। ग्राहक किस प्रकार से ठगी की शिकार हो सकता है उसका निदान के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। ग्राहक पंचायत की महिला अध्यक्ष श्रीमती शेफाली घोष द्वारा टेलीफोन के माध्यम कोई ओटीपी पूछने पर शेयर ना करें उससे क्या परिणाम हो सकता है उसके बारे में जानकारी दिए एवं पार्सल रिसीव होने पर उसे खोल कर जांच कर तभी रिसीव करने की सलाह दी गई। सभी बच्चों को स्वास्थ्य एवं ध्यान केंद्रित करने हेतु टिप्स दिए। ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर सबनीश जी द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहां गया की दवा तथा अन्य खाद्य पदार्थौ के एक्सपायरी डेट चेक कर खरीदने की सलाह दी गई। किसी भी सामान पर एमआरपी लिखा होता है वह वास्तविक मूल्य से बहुत ऊंचा रहता है सरकार के ऊपर अलग-अलग क्षेत्रों से प्रोडक्शन कॉस्ट आधारित एमआरपी तय करने के लिए कही गई और न्यूनतम विक्रय मूल्य लिखने के लिए सरकार पर दबाव डालकर लिखवाने के लिए भी सलाह दी गई।पूर्व में वक्ताओं द्वारा बताए गए उपभोक्ता संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल होने पर पूछने के लिए कहा गया, 42 छात्र छात्राएं एवं छे ट्रेनर उपस्थित रहे।तत्पश्चात यहां से 2:00 बजे से 3:30 तक कार्यकारिणी सदस्यों के साथ एक बैठक हुई जिसमें ग्राहक पंचायत के आगामी कार्य योजना के बारे में जानकारी दी गई। स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक शाला गांधी चौक दयालबंद में ग्राहक पंचायत के प्रांत महिला प्रमुख सुश्री सुनीता मानिकपुरी द्वारा अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जी का पूर्ण परिचय दिया गया एवं दिनकर शबनीश जी द्वारा बच्चों को साइबर ठगी, ऑनलाइन गेम बच्चों में ऑनलाइन गेम की बुराई के बारे में जिसमें थोड़ी सी पैसा की लालच देकर बच्चों को फंसाया जाता है तत्पश्चात घर का पैसा चोरी कर एवं दूसरों से उधार लेकर ऑनलाइन गेम खेलते हैं फिर फंस जाने पर डिप्रेशन में चले जाते हैं एवं गलत कदम उठा लेते हैं। जिससे परिवार को बहुत नुकसान होता है।और दवा की एक्सपायरी चेक कर खरीदने के लिए सजक किया गया। समान खरीदने पर चिल्लर नहीं होने के नाम पर वेबसाइट द्वारा चॉकलेट थमाया जाता है जो कि अनुचित है और इसका ग्राहक द्वारा विरोध करने का सलाह दी गई है। ग्राहकों को सजग बने एवं किसी भी प्रकार की ठगी होने पर तुरंत उसका विरोध करने के लिए सलाह दी गई है। इस कार्यक्रम में 350 बच्चे एवं 20 शिक्षक शामिल रहे।शाम 6:00 बजे से 7:00 तक सभी लोगों के लिए एक साधारण सभा रखी गई है जिसमें ग्राहक पंचायत के कार्य प्रणाली पर विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री श्री राकेश चंद्राकर, जिला सचिव श्री प्रभाकर राव,पूर्णिमा सिंह, प्रभा तिवारी, सुमिता दास गुप्ता, चुन्नी मोरिया, सत्येंद्र टंडन, आरके सिंह, श्री बृजेश तिवारी, अमित सोनी, श्रेयश, चंचल कुशवाहा, जेपी राव, जलेश्वर प्रसाद धुरी , किरण उपाध्याय एवं रश्मि दीक्षित आदि 50 लोग शामिलरहे।

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

Most Popular