Homeक्राइमचोरी के दो प्रकरण में सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही,रिपोर्ट के महज...

चोरी के दो प्रकरण में सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही,रिपोर्ट के महज 24 घंटों के भीतर 2 प्रकरणों में माल मुल्जिम बरामद।

♦️ चोरी के दो प्रकरण में सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

♦️ रिपोर्ट के महज 24 घंटों के भीतर 2 प्रकरणों में माल मुल्जिम बरामद।

♦️ कैमरा एवं सोने चांदी के जेवर जुमला किमती 67000 रू. का मशरूका बरामद।

प्रार्थी उत्तम पटेल पिता गणेशराम पटेल निवासी अशोक नगर सरकण्डा का थाना सरकण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह डीएलएस कालेज के पास किराये के मकान में मशरूम लैब का आफिस चलाता है, उक्त मकान के सामने आफिस है एवं पीछे रूम है जहां इसका भाई रहता है कि दिनांक 06.12.2024 के रात्रि करीब 09.00 बजे अपने आफिस को बंद करने के बाद इसका भाई रूम के अंदर सोया था कि दिनांक 07.12.2024 के सुबह करीब 07.00 बजे अपने आफिस जाकर देखे तो आफिस के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था अंदर सामान बिखरा पड़ा था, आफिस में रखे प्रिंटर, कैमरा, हार्ड डिक्स, वायरलेस माइक, अडाप्टर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जुमला किमती 51740/-रू नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1551/24 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार प्रार्थिया पूजा घाटगे निवासी अशोक नगर सरकण्डा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रतिदिन की भांति अपने काम पर गई थी, बच्चे घर में थे जो खेलने के लिए गये थे शाम करीब 07.30 बजे वापस आई तो देखी कि घर का सामान बिखरा हुआ था, पूजा वाले कमरे में रखे पीतल का गुंडी, लोटा, मूर्ति, हेड फोन, चांदी की मूर्ति आदि जुमला किमती 15000/-रू. को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एक ही दिन हुये चोरी की 2 घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये तत्काल आरोपी पतासाजी हेतु टीम तैयार कर रवाना किया गया, टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी दौरान आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का फूटेज का अवलोकन पर संदेही शुभम यादव निवासी अशोक नगर के रूप में पहचान किये। जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में तत्काल टीम द्वारा संदेही शुभम यादव को उसके सकुनत पर पकड़ा गया। प्रकरणों में चोरी किये मशरूका के संबंध में पूछताछ करने पर घर में छिपा कर रखना बताते हुये चोरी किये मशरूका बरामद कराया। जिसे जप्त कर आरोपी शुभम यादव को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

नाम आरोपी:-
शुभम यादव पिता स्व. गणेश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी अटल आवास ब्लॉक-16, अशोक नगर सरकण्डा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

RELATED ARTICLES

Most Popular