Homeकारोबारकमल सोनी के छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत...

कमल सोनी के छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत के बाद प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

कमल सोनी की छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत के बाद प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत,
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ सराफा संघ के चुनाव में प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर बिलासपुर जिले के सराफा व्यवसायी व व्यापारी संगठनों ने श्री कमल सोनी का ढोल बाजे व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।

श्री कमल सोनी ने कहा कि या जीत सिर्फ मेरी नहीं है बल्कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक सराफा संगठनों की जीत है एकता पेनल के द्वारा किए गए समस्त वादों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा छत्तीसगढ़ में 10 से 20% बड़े व्यवसाय वह 20 30 परसेंट ही मध्य व्यवसायी है बाकी सब बहुत ही छोटे व्यवसाईयों के रूप में है और इन्हें संगठन की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है मैं पूरा प्रयास करूंगा कि ऐसे हर सराफा दुकानदारों की पूरी मदद कर सकूं साथ ही कारोबार को नई ऊंचाई तक ले जाने में संगठन व प्रशासन की ओर से जो भी जरूरी हो आवश्यक प्रयास होगा वह करने का भरोसा मैं पूरे छत्तीसगढ़ के सर्राफा कारोबारी देता हूं

आपको बता दें कि लगातार कमल सोनी के प्रयासों का ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का चुनाव संभव हो सका क्योंकि जब से संगठन का निर्माण किया गया था तब से लेकर आज तक केवल अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर मनोनयन की प्रक्रिया अपनाई जाती थी जिसके कारण रायपुर दुर्ग और राजनांदगांव तक ही पदाधिकारी बनाए जाते रहे जबकि छत्तीसगढ़ सराफा के अगर हम बात करें तो पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 91 संगठन कार्य करते हैं पर पिछले कुछ सालों से छत्तीसगढ़ सराफा पूरी तर छत्तीसगढ़ सराफा संघ पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हुआ जिसका परिणाम है यह है कि जब कमल सनी ने बिलासपुर से अध्यक्ष पद हेतु फॉर्म भरा उसे समय से ही समस्त से व्यवसाईयों द्वारा पूर्ण रूप से उनका समर्थन किया गया और एक बड़ी जीत का तोहफा कमल सोनी को प्राप्त हुआ ।मतदान के बाद दोनों ही पैनल लगातार अपनी जीत किताबें करते रहे पर प्रथम चरण के नतीजे आने के बाद ही यह साफ दिखाई पड़ने देने लगा था की जीत एकता पेनल की ही होगी
पहले चरण से एकता पैनल के सभी तीनों उम्मीदवार अपनी बढ़त बनाए थे।जिसमे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कमल सोनी को इस चुनाव में 163 मत मिले वही जय पैनल के उम्मीदवार को 98 मत पड़े।दो मत को निरस्त किया गया।कुल 65 मातो से कमल सोनी विजयी हुए।वही इनके पैनल से सचिव हर्ष जैन और कोषाध्यक्ष के लिए प्रकाश गोलछा ने चुनाव जीते।पहली बार निर्वाचन प्रणाली से हुए मतदान में बिलासपुर एसोसिएसन संघ ने अहम भूमिका निभाते हुए इस चुनाव में हिस्सा लिया और इस चुनाव में अपनी जीत का परचम लहराया।

RELATED ARTICLES

Most Popular