एकता पेनल ने घोषित किया अपना संकल्प पत्र छत्तीसगढ़ सराफा चुनाव 23 को होगा मतदान
छ.ग. सराफा एकता पैनल निःस्वार्थ सेवा भाव के लिए वचनबद्ध छत्तीसगढ़ सराफा संघ के चुनाव की घोषणा के पश्चात चुनाव को लेकर दोनों ही दलों में तैयारियां तेज हो गई है एकता पेनल के अध्यक्ष पद के दावेदार कमल सोनी ने कहा कि यह चुनाव सभी सर्राफा व्यवसाययों की अस्मिता से जुड़ा हुआ है पूर्व पदाधिकारी द्वारा लगातार मांग किए जाने के पश्चात चुनाव की घोषणा हुआ चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई है आगामी 23 जून को मतदान किया जाना है हमारे पैनल के तीनों प्रत्याशियों के द्वारा लगातार पूरे छत्तीसगढ़ के सर्राफा व्यवसायों से संपर्क कर सघन जनसंपर्क किया जा रहा है चुनाव को लेकर आज हमारे पैनल के द्वारा चुनावी संकल्प पत्र प्रकाशित किया गया है चुनाव जीतने के बाद इस संकल्प पत्र में प्रकाशित सभी विषयों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना ही हमारा संकल्प है
एकता पेनल का संकल्प पत्र
सत्य संकल्प सरलता सेवा
रायगढ़ से राजनांदगाव और बस्तर से अंबिकापुर
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन हम सबका है।
- अनेक वषों से लंबित रायपुर में भव्य सराफा भवन का निर्माण प्रशासन के सहयोग एवं व्यापारियों के सहयोग
से जल्द पूर्ण करवाना।
- राज्य में रायपुर के साथ साथ अलग अलग स्थानो मे विशाल जेम्स एवं ज्वेलरी पार्क का निर्माण कर, स्थापित करना जिससे दूरस्थ क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार सुगम बनाया जा सके।
- छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की वेबसाइट (पोर्टल) जिसमे सभी प्रकार की जानकारी हर समय उपलब्ध कराना। व्यापारियों के समस्याओ के हल के लिए शिकायत दर्ज करना। व्यापारियों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 24×7 उपलब्ध रहेगा, जिसपर कार्य चालू है।
- व्यापार को सुगम रूप से संचालन करने के लिए शासन की योजनाओ एवं सहयोग का लाभ प्राप्त करना एवं आपकी परेशानियों का अपने पूर्ण प्रयासों से प्रशासन की ओर से यथासंभव उचित सहायता प्राप्त करना।
- बिलासपुर न्यायुधानी में एक विधि सलाहकार (हाई कोर्ट अधिवक्ता) निःशुल्क सेवा में उपलब्ध रहेगा तथा अनिवार्य रूप से सभी जिलों में भी सलाहकार की व्यवस्था कराना।
- प्रत्येक संभाग में अलग अलग समय पर वार्षिक सम्मलेन का आयोजन कराना जिससे आपसी मेल-जोल से व्यापारिक तथा व्यक्तिगत सम्बन्धो में मधुरता बढ़ाना।
- सभी सराफा एसोसिएशन को न्यूनतम एकमुस्त शुल्क के साथ अनिवार्य आजीवन सदस्य्ता प्रदान करना। एवं संगठन का विस्तार करते हुए और अधिक एसोसिएशन को जोड़ना।
- प्रतिवर्ष हर जिलो में एक वर्क शॉप कार्यशाला का आयोजन करना जिसमें जिलो कि मेंबर्स के साथ पुलिस प्रशासन के साथ मीटिंग एवं पुलिस प्रशासन के मार्गधर्शन प्रपात कर अपनी अपनी समस्यों को अवगत करा कर उनका निराकरण करवाना
हम छत्तीसगढ़ सराफा एकता पैनल पद और स्वयं की व्यापारिक स्वार्थहित से बहुत दूर केवल और केवल छत्तीसगढ़ सराफा व्यवसायियों की निःस्वार्थ सेवा के लिए आगे आए है। आप सभी से निवेदन है की हमारे पक्ष में मतदान कर सेवा का मौका देवे ।
विकास और विस्तार के लिए बदलाव जरुरी है